इसीलिए मैं इस विषय पर बात कर रही हूं। मैं नहीं चाहती लोग उस बात पर यकीन करें जो सिर्फ और सिर्फ झूठ है। ये अफवाह भी आई कि ब्रेकअप की वजह बॉबी का पूजा भट्ट (pooja bhatt) के साथ नजदीकियां बढ़ना रहा। तो मैं बता दूं कि ये सब झूठ है। मेरा और बॉबी का ब्रेकअप न तो पूजा की वजह से हुआ और न ही किसी दूसरी लड़की के कारण। हम आपसी सहमति से अलग हुए हैं।
नीलम कोठारी ने अपने इंटरव्यू में जहां साफ किया था कि वह अपने आपसी सहमति से अलग हुए थे, वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने बॉबी से अलग होकर अपनी जिंदगी में सबसे सेंसिबल काम किया है। उन्होंने कहा था, मुझे लगता है ये मेरी लाइफ का सबसे सेंसीबल डिसीजन था जो मैंने लिया और इसने मेरी फैमिली को खुश किया। इसके बाद में लाइफ की उन बातों पर फोकस कर सकी, जिसे मैं इग्नोर कर रही थी। मुझे मेरी लाइफ में एक फ्रेश स्टार्ट चाहिए था।
बाद में मुझे यह लगने लगा कि मैं उसके साथ कभी खुश नहीं रहती। मुझे वो 5 साल याद हैं और खुश रहने की बात को रियलाइज करने में काफी वक्त लग गया। बता दें कि बॉबी से ब्रकेअप के बाद नीलम ने कई फिल्मों में काम किया। नीलम ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की। पहली शादी उन्होंने एक बिजनेस मैन से की थी लेकिन शादी टूट गई।
इसके बाद उन्होंने एक्टर समीन सोनी से शादी की जिसके साथ वे काफी खुश नजर आते हैं। दोनों ने एक बेटी को भी गोद लिया है. जिसका नाम अहाना है। साथ ही, नीलम कोठारी अब एक्टिंग छो़ड़ ज्वैलरी डिजाइनिंग का बिजनेल कर रही हैं। वहीं, बॉबी देओल ने तान्या से शादी की जोकि एक बिजनेसमैन की बेटी थी। साथ ही तान्या का खुद का बिजनेस है। वह फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस चलाती हैं।