धर्मेंद्र फार्महाउस पर फुरसत के लम्हे गुजारते नजर आते हैं. धर्मेंद्र को अकसर अपने मवेशियों के साथ समय गुजारते हुए देखा जा सकता है. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में गाड़ी पर सवार हैं और वह गाय भैंसों को चरते हुए देख रहे हैं. इस तरह धर्मेंद्र का भैंसें और गायों का चराने का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और फैन्स के इसे लेकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दोस्तों, प्यार ही प्यार मिलता है बे-जबान इन साथियों से...अच्छी घास दावत है...जहां दिख जाए वहीं ले जाता हूं अपने इन साथियों को...' इस तरह वीडियो में भी धर्मेंद्र का अपने इन मवेशियों को लेकर प्यार साफ देखा जा सकता है और वह बहुत ही प्यार के साथ इन्हें घास खाते हुए देख रहे हैं.
बता दें कि धर्मेंद्र का अधिकतर समय अपने फार्महाउस पर ही गुजरता है. 84 वर्षीय धर्मेंद्र कुछ खास मौकों पर ही मुंबई जाते हैं और फिर अपने फार्महाउस पर वापस लौट आते हैं. लॉकडाउन का पूरा समय धर्मेंद्र ने अपने ही फार्महाउस पर गुजारा है. वैसे भी धर्मेंद्र का यह फार्महाउस है भी बहुत ही खूबसूरत और इसके वीडियो और फोटो एक्टर समय-समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हैं.