हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप के झटके 9 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने इसकी पुष्टि की है।
भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 22 किमी दूर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर था। भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई। किसी तरह के जान-माल की नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप के झटकों के चलते लोग दहशत में आ गए।
इससे पहले 25 अगस्त को उत्तरकाशी में भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल था। 21 अप्रैल को चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।