इस अवसर पर उपस्थित अभियन्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों, व्यवस्था सुधार एवं कार्य दायित्व निर्वहन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों जैसे ज्वलंत विषयों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया, तथा बेहतर उपभोक्ता सेवा का संकल्प लिया गया।
मुख्य अतिथि इं0 सुभाष चन्द्र सागर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित अभियन्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे लोग कर्तव्य और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उपभोक्ताओं का हित सर्वोच्च रखें, साथ ही अपने परिवार और संगठन के प्रति जागरूक रहें। दायित्वों का निर्वहन तभी आसानी से संभव होता है जब व्यक्ति तनावमुक्त हो। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उपभोक्ताओं से सम्बन्धों में कभी खटास न उत्पन्न हो, और अगर ऐसा कभी हो तो उसका निराकरण करने के उपरान्त ही घर वापसी करें। जब तक घर में रहें, तब तक परिवार के प्रति समर्पित रहें। इं0 सागर ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इं0 उपेन्द्र कुमार पटेल (उप खण्ड अधिकारी, अकबरपुर), इं0 उमेश कुमार (एस0डी0ओ0), इं0 आनन्द कुमार मौर्य (उपखण्ड अधिकारी आलापुर), इं0 वी0के0 वर्मा (एस.डी.ओ. नेवादा), इं0 आशीर्वाद विश्वकर्मा, इं0 गणेश प्रजापति, इं0 एस.के. गुप्ता, इं0 संतोष शर्मा, इं0 रामजनम गौतम, इं0 अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित हीरक जयन्ती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पधारे सभी वरीय एवं अवर अभियन्ताओं, अभियन्ताओं, सदस्यों, पदाधिकारियों के प्रति संगठन के जिलाध्यक्ष इं0 मुकेश कुमार कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।