डॉ. नवीन जॉन
प्रभु ने अपना पूरा जीवन काल गरीबों, बीमारों एवं अभावग्रस्त लोगों की सेवा व उनके उत्थान के लिए लगाया था। सेन्ट जॉन्स स्कूल और उसके परिसर में स्थित गिरजाघर व आस-पास साफ-सफाई एवं प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मनोहारी एवं भव्य सजावट व झांकी ने दर्शकों का मन मोहा।
प्रभु येशु के पावन जन्म दिन पर सेन्ट जॉन्स चर्च में आयोजित कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों ने पूर्व की भाँति बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेन्ट जॉन्स स्कूल की प्रबन्धक रेनू जॉन, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तान्या ओल्सन, अभिनव मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, अतुल तिवारी, अभिमन्यु, सिराज खान, शुगुफ्ता, विद्यावती सैनी, सारिफ, जीनिया, रामबदन आदि का योगदान सराहनीय रहा।