बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपने अपने डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके है। उर्वशी रौतेला भी दुबई पहुंच चुकी है जहाँ पर वो इजिप्ट के अभिनेता और गायक मुहम्मद रमदान के साथ एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही है। तो वही दुबई के प्लाजो वर्साचे होटल में सिर्फ १५ मिनट की अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ४ करोड़ रुपए लिए है। ये एक बड़ी रकम है जो किसी बॉलीवुड एक्टर ने अभी तक ऑफर हुई हो।
उर्वशी रौतेला इस तरह नए साल की शुरुआत बड़े ही धमाल के साथ करने वाली है। जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। उर्वशी, मोहन भारद्वाज की फिल्म "ब्लैक रोज" पर भी काम कर रही है, जोकि उनकी पहली द्विभाषी फिल्म है, ये मूवी शेक्सपियर के "द मर्चेंट ऑफ वेनिस" पर आधारित है, जिसमें उर्वशी शर्लक की निर्णायक भूमिका निभाती नजर आएंगी!