वरुण धवन ने रेडियो शो में अपने और नताशा की लव स्टोरी के बारे में भी बताया। वरुण ने कहा कि, 'मैं नताशा से जब पहली बार मिला तो वो छठी कक्षा में थीं। हम तब से डेटिंग नहीं कर रहे। हम 11वीं और 12वीं क्लास तक एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। कुछ समय बाद मुझे नताशा काफी अच्छी लगने लगी'। बता दें कि नताशा ने वरुण को पहले कई बार रिजेक्ट किया था और फिर उनके लगातार प्रयास के चलते वो भी उनसे प्यार करने लगीं।
गौरतलब है कि वरुण ने अपनी और नताशा की लव स्टोरी को काफी समय तक मीडिया से छिपा कर रखा था। फिर धीरे धीरे नताशा और वरुण साथ नजर आने लगे और वरुण ने साफ कर दिया कि वो नताश को डेट कर रहे हैं। साल 2018 में जब कई सेलेब्स ने शादी की तो वरुण और नताशा की शादी की खबरें भी जोरों पर थीं।
हालांकि उस वक्त वरुण शादी नहीं करना चाहते थे। वहीं साल 2020 में कोरोना के चलते भी दोनों की शादी नहीं हो पाई। अब वरुण नताशा से साल की शुरुआत में ही शादी कर लेंगे। इस खबर को लेकर वरुण के फैंस बेहद उत्साहित हैं और जल्द से जल्द अपने स्टार को दुल्हे के रुप में देखने का इंतजार कर रहे हैँ।