कोरोना वायरस की वैक्सीन के आने के बाद इस संक्रमण को लेकर लोगों में कुछ राहत जरूर देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13823 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 162 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या दो लाख से भी कम रह गई है। अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 197201 हैं, जबकि कोरोना से देश में अबतक 152718 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना की टेस्टिंग की रफ्तार भी काफी बढ़ चुकी है।
अब तक देश में 18 करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार देश में 19 जनवरी तक 18, 85, 66, 947 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जबकि 19 जनवरी को 764120 लोगों का टेस्ट किया गया।