सुनी गई दिव्यांगजनों की समस्याएँ, प्रदत्त सुविधाओं के प्रति दी गई जानकारी
अम्बेडकरनगर। परिवहन विभाग द्वारा मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में गुरूवार 11 फरवरी 2021 को जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रांगण में दिव्यांगजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष शिविर में जनपद के विभिन्न स्थानों से आये दिव्यांगजनों के लाइसेन्स एवं उनके लिए विशेष रूप से बनाये गये अनूकूलित वाहनों के पंजीयन से सम्बन्धित नियम व प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। विभाग द्वारा प्रदत्त दिव्यांगजन सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
विशेष शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों द्वारा पूछे गये सवालों का समाधान भी किया गया। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में अपना ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने आये दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया गया, तथा शिविर में उपस्थित लोगों के समक्ष उनका उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस विशेष शिविर में परिवहन निगम द्वारा रोडवेज की बसों में दिव्यांगजनों को प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों के यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने की प्रक्रिया व उसके महत्व के बारे में बताया गया।