गॉरजस मलाइका की ये आउटफिट सिल्क से तैयार की गई थी, जिस वजह से इसका फॉल एकदम परफेक्ट नजर आ रहा था। ब्राइट येलो कलर की मिडी ड्रेस पर ओवरऑल ट्रॉपिकल टच वाला बोटैनिकल बर्ड प्रिंट था। येलो के ऊपर ये वाइट ऐंड रेड प्रिंट काफी उभरकर आ रहा था और आउटफिट को अट्रैक्टिव के साथ ही समर सीजन परफेक्ट बना रहा था।
मलाइका ने अपने इस लुक के साथ गोल्ड चेन पहनी थी, जिसमें बीच में उनके नाम के M अक्षर का चंकी पेंडेंट देखा जा सकता था। अदाकारा ने ड्रेस के साथ गोल्डन कलर की पंप हील्स पहनी थीं। वहीं उन्होंने न्यूड मेकअप करते हुए बालों को हाई बन में स्टाइल किया था, जिससे उनकी ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन और नेकपीस हाइलाइट हो पा रहे थे।
मलाइका अरोड़ा ने अपने इस लुक को हाथ में Bulgari की मशहूर serpenti वॉच पहनकर पूरा किया था। उन्होंने जो घड़ी पहनी थी, उसकी कीमत नेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करीब 34 लाख रुपये है। वैसे मलाइका की ड्रेस भी कोई सस्ती नहीं है। रेशम के धागों से तैयार की गई इस स्टनिंग पीस की कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
वैसे गर्लफ्रेंड के साथ उनके घर पहुंचे अर्जुन कपूर का लुक भी इम्प्रेसिव था। ऐक्टर ने ब्राउन कलर की राउंड नेक टी-शर्ट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने नैरो फिटिड ब्लैक जींस वेअर की थी। ये कॉम्बिनेशन काफी शानदार लग रहा था। अपने अटायर को अर्जुन ने ब्लैक बूट्स और बेसबॉल कैप के साथ स्टाइलिश फिनिश दिया था।