जौनपुर से जनसंचार विषय से जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले पहले विद्यार्थी बने उज्ज्वल

जौनपुर से जनसंचार विषय से जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले पहले विद्यार्थी बने उज्ज्वल




जौनपुर। यूजीसी नेट परीक्षा में उज्ज्वल कुमार जनसंचार विषय से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) क्वालीफाई करने वाले जनपद के पहले विद्यार्थी बने। इस परीक्षा में पूरे देश में जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले कुल 86 बच्चों है जिसमें से एक उज्ज्वल भी है। 


जनपद के धरनीधरपुर निवासी उज्ज्वल कुमार पुत्र आदर्श कुमार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स में इस वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी है। उज्जवल की सफलता से उनके परिवार के लोग, मोहल्लवासी, रिश्तेदार और उनके शिक्षक बहुत खुश है। 


पूविवि के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्रा ने इसे विश्वविद्यालय और विभाग की बहुत बड़ी सफलता बताई। उज्जवल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावकों और विभाग के शिक्षकगण डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉत्. दिग्विजय सिंह व डॉ. चंदन सिंह को दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने