650 रुपये तक कीमत वाली अंग्रेजी शराब की बोतल में 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक का इजाफा करने की तैयारी है। अंग्रेजी शराब के 150 रुपये तक के पौव्वे के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। 150 रुपये से अधिक कीमत वाली बीयर के दामों में भी दस रुपये तक का इजाफा हो जाएगा।
\\
नये वित्तीय वर्ष में शराब और बीयर के दाम बढ़ जाएंगे। एक अप्रैल से देसी शराब के दामों में पांच रुपये प्रति पौव्वा जबकि दो सौ रुपये वाली अंग्रेजी शराब के पौव्वे में भी पांच रुपये का इजाफा होगा।
650 रुपये तक कीमत वाली अंग्रेजी शराब की बोतल में 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक का इजाफा करने की तैयारी है। अंग्रेजी शराब के 150 रुपये तक के पौव्वे के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
इसके अलावा 150 रुपये अधिक कीमत वाली बीयर के दामों में भी दस रुपये तक का इजाफा हो जाएगा। वहीं विदेशी मदिरा के दामों में भी इजाफा होना है। इसके पीछे बढ़ती महंगाई का तर्क दिया जा रहा है।