'कप्तानी में पसंद-नापसंद नहीं चलती...,' विश्व कप टीम चयन पर रोहित शर्मा ने दिया दो टूक जवाब

'कप्तानी में पसंद-नापसंद नहीं चलती...,' विश्व कप टीम चयन पर रोहित शर्मा ने दिया दो टूक जवाब



भारत की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा घरेलू विश्व कप में होने वाले भारी दबाव को समझते हैं और खुद को बाहरी बहस से दूर रखना चाहते हैं। इस बीच उन्होंने विश्व कप टीम चयन को लेकर खुलकर बात की।


रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में एशिया कप कैंप में शामिल होने से ठीक पहले बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा कि, मेरे लिए, यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को कैसे तनावमुक्त रखूं और उन बाहरी चीजों के बारे में चिंता न करूं जो भूमिका निभाते हैं, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक।'


उन्होंने पिछले संस्करण का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं अच्छी स्थिति में था, अच्छी मानसिकता में था। मैं उन चीजों को वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है। यह याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं क्या सही चीजें कर रहा था। मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी उस विचार-प्रक्रिया पर दोबारा गौर करना चाहता हूं।'


उन्होंने कहा, 'कोई व्यक्ति अपनी सफलता या असफलता से रातों-रात नहीं बदल सकता।' उन्होंने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि एक परिणाम या एक चैंपियनशिप मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदल सकती है। मैं पिछले 16 वर्षों में एक व्यक्ति के रूप में नहीं बदला हूं और मुझे नहीं लगता कि कुछ भी बदलने की जरूरत है।'

Post a Comment

और नया पुराने