'कोई ऑफर नहीं करता था एक्शन फिल्में', 57 साल की उम्र में शाहरुख खान का छलका दर्द, कहा- 'मैं थोड़ा लेट जरूर हूं लेकिन...'

'कोई ऑफर नहीं करता था एक्शन फिल्में', 57 साल की उम्र में शाहरुख खान का छलका दर्द, कहा- 'मैं थोड़ा लेट जरूर हूं लेकिन...'

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने किया एक शॉकिंग खुलासा, कहा- 'मैं हमेशा से एक्शन फिल्में करना चाहता था. लेकिन एक्शन फिल्मों के लिए कभी किसी ने मुझे साइन ही नहीं किया.'



बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया है. शाहरुख की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को देशभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में किंग खान ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. 


'जवान' से पहले इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में किंग खान तूफानी एक्शन करते हुए नजर आए थे. वहीं अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में शाहरुख ने इन दो फिल्मों से पहले कभी एक्शन नहीं किया. वहीं सालों बाद शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने इंतने लंबे करियर में एक्शन फिल्में क्यों नहीं कीं. 


डेडलाइन को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि वह एक्शन करना चाहते थे , लेकिन कभी किसी ने उन्हें एक्शन फिल्में ऑफर नहीं की. किंग खान ने कहा हैं 'मैंने कई सारी रोमांटिक फिल्में की हैं, कुछ नेगेटिव रोल भी निभाए हैं, सोशल ड्रामा फिल्में भी की हैं, लेकिन कभी एक्शन फिल्म नहीं की. मैं हमेशा से एक्शन फिल्में करना चाहता था. लेकिन एक्शन फिल्मों के लिए कोई मुझे साइन ही नहीं करना चाहता था.'


शाहरुख आगे कहते हैं कि 'मुझे मिशन इम्पॉसिबल टाइप की फिल्में करने का बेहद मन है. हांलाकि एक्शन फिल्में करने में मैं थोड़ा लेट जरूर हूं लेकिन मुझे बहुत मजा आ रहा है. मैं अपने इस माचो वाले लुक को बेहद एंजॉय कर रहा हूं.'


'जवान' की बात करें तो अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 75 करोड़ का शानदार बिजनेस कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. वहीं 'जवान' के तूफान के बीच सनी देओल की 'गदर 2' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर एकदम सुस्त हो गई हैं.


510 करोड़ के करीब का शानदार बिजनेस कर चुकी 'गदर 2' की कमाई में अचानक से भारी गिरावट देखने को मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 7 सितंबर से पहले 'गदर 2' के 122 शोज लगे हुए थे. लेकिन जवान के रिलीज होते ही गदर 2 के शोज में भारी गिरावट आई और अब गदर 2 के केवल 22 शोज ही बचे हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में सनी देओल की शाहरुख की जवान के आगे कितना टिक पाती है.

Post a Comment

और नया पुराने