दलबदलू होने के आरोप पर ओपी राजभर की बड़ी प्रतिक्रिया

दलबदलू होने के आरोप पर ओपी राजभर की बड़ी प्रतिक्रिया

सपा का साथ छोड़ एनडीए में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर पर आए दिन दलबदलू होने का आरोप लगाया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि 'वो करते हैं तो कोई नहीं बोलता है.'




आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. यह उपचुनाव इस सीट पर विधायक रहे दारा सिंह चौहान के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद हो रहा है. फिलहाल इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी सपा का साथ छोड़ एक बार फिर से एनडीए में शामिल हुए थे. ओम प्रकाश राजभर आए दिन अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा बटोरते रहते हैं.


ऐसे में कई बार उनके प्रतिद्वंदियों को ओम प्रकाश राजभर पर दलबदलू होने का आरोप लगाते देखा जाता है. ऐसे में एक निजी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अपने प्रतिक्रिया दी है. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों के गठबंधन और फिर गठबंधन तोड़ने के इतिहास को लेकर चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा कि 'वो करते हैं तो कोई नहीं बोलता है.'


दलबदलू होने के आरोप पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने पहली बार बसपा से गठबंधन किया, फिर तोड़ा, फिर गठबंधन किया और तोड़ दिया. कांग्रेस से गठबंधन किया फिर तोड़ दिया अब एक बार फिर से गठबंधन किया है. रालोद से गठबंधन किया फिर तोड़ा, अब फिर गठबंधन किया है. सुभासपा से गठबंधन किया तोड़ा. वो करते हैं तो उनको कोई नहीं बोलता.'


सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बसपा के गठबंधन पर भी चर्चा करते हुए कहा कि 'बहुजन समाज पार्टी ने तीन-तीन बार बीजेपी से गठबंधन किया, कोई नहीं बोला. कांग्रेस से गठबंधन किया, फिर तोड़ दिया. समाजवादी पार्टी से दो-दो बार गठबंधन किया और तोड़ दिया, कोई नहीं बोला. खाली ओम प्रकाश राजभर, इस समय देशभर की राजनीति में ओपी राजभर का नशा है.' बता दें कि सपा का साथ छोड़ने के बाद ओपी राजभर लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं और घोसी सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जीताने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं.

Post a Comment

और नया पुराने