'वन नेशन वन इलेक्शन' पर आई सीएम योगी की प्रतिक्रिया

'वन नेशन वन इलेक्शन' पर आई सीएम योगी की प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया है, जिसकी मीटिंग मुंबई में चल रही है। इस बीच केंद्र ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है।




'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का सियासी माहौल गरमा गया है और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।


न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,


वन नेशन, वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है। इस अभिनव पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Post a Comment

और नया पुराने