आडियो प्रसारित, उपनिरीक्षक संजीव लाइन हाजिर

आडियो प्रसारित, उपनिरीक्षक संजीव लाइन हाजिर



अम्बेडकरनगर। महिला अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिली हिदायत के बाद पुलिस महकमा नींद से जागने लगा है। पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराध की विवेचना में लापरवाही सामने आने के बाद उन्होंने उपनिरीक्षक संजीव कुमार को लाइनहाजिर कर दिया है।


इब्राहिमपुर के एक गांव की महिला ने पड़ोसी पर पुत्री से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत पर मारपीट व धमकी का मुकदमा एक महिला समेत दो अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राम आग्रह कर रहे थे। मामला हल्का नंबर एक का होने के कारण उपनिरीक्षक संजीव कुमार भी उपनिरीक्षक के साथ विवेचना के लिए गए थे। आरोप है कि आरोपित को बचाने के लिए रुपयों की मांग की गई थी। प्रकरण में उपनिरीक्षक संजीव कुमार आरोपित महिला के स्वजन से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे।


इंटरनेट पर प्रसारित आडियो में उन्होंने आरोपित से कह रहे है कि यह उपनिरीक्षक को बता दें कि में संजीव कुमार से मिला हूँ।  आडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई को कार्रवाई पुष्टि नाक्ष सुनील कुमार ने की है।

Post a Comment

और नया पुराने