'दिल थाम कर बैठिए..', योगी सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर बोले ओम प्रकाश राजभर, किया ये इशारा

'दिल थाम कर बैठिए..', योगी सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर बोले ओम प्रकाश राजभर, किया ये इशारा



घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सुभासभा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के मंत्री पद मिलेगा या नहीं इसके लेकर चर्चाएं तेज है. इन तमाम सवालों को राजभर ने खुद जवाब दिया है.


सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद वो शांत नजर आ रहे हैं, उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है. पिछले कई दिनों से उनका कोई बड़ा बयान सामने नहीं है. लेकिन अब ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से योगी सरकार में मंत्री बनने पर जवाब दिया है. सुभासपा प्रमुख से जब ये सवाल किया गया कि यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार कब हो रहा है तो उन्होंने कहा कि दिल थामकर बैठिए. 


ओम प्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बात की और बताया कि उनकी पार्टी किस तरह आगे की रणनीति तैयार कर रही है, राजभर ने बताया कि वो लगातार पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. यूपी के साथ उनका फोकस बिहार की 40 सीटों पर भी है. वहीं जब उनसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया कि वो आदिवासियों के घर खाना खा रहे हैं तो इसके जवाब में राजभर ने कहा कि वो कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन जब तक मायावती हैं, दलितों को लुभाना मुश्किल काम है. 


सुभासपा नेता ने कहा कि जैसे अखिलेश यादव के जो कोर यादव वोटर हैं, अगर मायावती उनके घर खाना खाकर आती है तो उनके वोटर बसपा को वोट नहीं देंगे. इसी तरह अखिलेश यादव के दलितों के घर खाना खाने से वो उन्हें वोट नहीं दे देंगे.


ओम प्रकाश राजभर से जब ये सवाल किया गया कि यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार कब हो रहा है और वो मंत्री बनेंगे, इसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया. राजभर ने कहा कि "दिल थाम कर बैठिए, अभी इस बारे में हमें कोई सूचना नहीं है. जब जानकारी मिलेगी तो आपको भी बताया जाएगा. राजभर की इस बात से ऐसे लगता है कि फिलहाल तो यूपी मंत्रीमंडल में कोई बदलाव होने नहीं जा रहा है. ऐसे में मंत्री पद उनकी मंत्री पद की इच्छा पर शायद ब्रेक जरूर लग गया है.

Post a Comment

और नया पुराने