श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की समस्त तैयारियां पूरी , निकाली जाएगी शोभायात्रा

श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की समस्त तैयारियां पूरी , निकाली जाएगी शोभायात्रा



सांचौर। केदारेश्वर गौ सेवा आश्रम चौरा सत्संग पांडाल में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है आज निकली जाएगी शोभायात्रा। इस मौके पर आयोजक कर्ता जोरा राम व मांगीलाल देवासी आश्रम के अध्यक्ष रत्न देवासी, हेमराज चौधरी, सोना राम आदि पदाधिकारियों ने बताया कि आज 16 सितंबर तक श्री कैदारेश्वर गौशाला एवं सत्संग पांडाल में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथावाचक संत कृपाराम जी महाराज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जी की सुंदर बाल लीलाओं का वर्णन किया जाएगा।


रविवार को सुरभि नगर चौरा परिसर से एक विशाल शोभायात्रा सुबह सात से नौ बजे तक कलश धारण महिलाओं की अगुवाई में प्रारंभ की जाएगी। शोभायात्रा में चौरा और व दूर दराज के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्तजन भाग लेने के लिए पहुंचेगें। कथा प्रतिदिन 11 से दोहपर 03 तक जारी रहेगी। जिसमें प्रतिदिन चौरा से बीते वर्षो की भांति सैकड़ों की सख्या में भक्तजन कथा का श्रवण करने के लिए उपस्थित रहेंगे। 


इस मौके पर पूर्व सरपंच श्रवण बिश्नोई, उम्मेद सिंह राजपूत, नरेश देवासी, मला राम देवासी, महेश देवासी, हड़मत सिंह सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने