'कार में छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं', नितिन गडकरी का आया बड़ा बयान

'कार में छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं', नितिन गडकरी का आया बड़ा बयान



केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यानी बुधवार को कार में छह एयरबैग की अनिवार्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कार में छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि कार कंपनियां विज्ञापनों में 6 एयरबैग देने की बात कर रही हैं, ऐसे में यह स्पष्ट किया गया है कि कम से कम छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं है।


केंद्रीय परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि BharatNCAP शुरू हो गया है, अब लोगों के पास चॉइस है वो क्या लेना चाहते हैं। अब तो ऑटो मेकर विज्ञापन कर रहे हैं कि हम 6 Airbag दे रहे हैं। गाड़ियों में 6 AirBags अनिवार्य नहीं कर रहे हैं, अब खुद इंडस्ट्री अनिवार्य तौर पर देगी।


Bharat NCAP के तहत 1 अक्टूबर से देश में कारों के लिए नया सेफ्टी स्टैंडर्ड लागू हो रहा है। इसके तहत कारें ज्यादा सुरक्षित बनेंगे, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे देखते हुए छह एयरबैग अनिवार्य करने से छूट दी जा सकती है।

Post a Comment

और नया पुराने