ई एस डब्ल्यू एंम्बेस्डर के साथ वृक्षों का किया अवलोकन

ई एस डब्ल्यू एंम्बेस्डर के साथ वृक्षों का किया अवलोकन

- डॉ अश्वनी कुमार दुबे




हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में किये गये बृहद वृक्षारोपण का आज पिपरई जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश के राजीव जैन "ई एस डब्ल्यू एंम्बेस्डर" के साथ वृक्षों का अवलोकन किया गया क्योंकि 'पर्यावरण संरक्षण कर्तव्य हमारा' नारा है।


द्वि-सहस्त्राब्दी वर्ष से संचालित मध्यप्रदेश शासन, जन अभियान परिषद, नीति आयोग एवं आयकर विभाग से संबद्ध एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो द्वारा पिपरई नगर में हरियाली अमावस्या पर बृहद वृक्षारोपण किया गया था। जिसका उद्घाटन पिपरई थाना प्रभारी फमीदा खान ने किया था। 




इस कार्यक्रम में नगर परिषद शासकीय महाविद्यालय कन्या माध्यमिक विद्यालय सी एम राइज स्कूल तहसील कार्यालय पुलिस थाना संवेदना सोशल ग्रुप तथा पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया था। 


कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत धाकरे, थाना प्रभारी फमीदा खान, महाविद्यालय प्राचार्य राजमणि यादव सहित गणमान्य नागरिक नगर परिषद में दोपहर में उपस्थित होकर हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण पर अपना संदेश दिया था। 




कार्यक्रम के आयोजक डॉ अश्वनी कुमार दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने बताया था कि उनके द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हर मौसम में किए जाते हैं जिसका प्रमुख उद्देश्य पृथ्वी का श्रृंगार एवं सौंदर्य हमेशा बना रहे एवं आगामी पीढ़ी के लिए एक बेहतर पर्यावरण प्रदान किया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने