ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए सपा में एक शकुनि का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि इस पर सपा कुछ नहीं बोलेगी.
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का सेहरा चाचा शिवपाल यादव के सिर पर बंधा तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) की हार के लिए सबसे ज्यादा ओम प्रकाश राजभर निशाने पर रहे. हार के बाद सुभासपा प्रमुख भले ही इन दिनों थोड़ा शांत दिख रहे हों, लेकिन उनके बेटे अरुण राजभर लगातार सपा पर हमलावर है. राजभर के बेटे ने एक बार फिर से शिवपाल यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने उनका एक पुराना बयान शेयर करते हुए सपा पर हमला किया और एक शकुनि का भी जिक्र कर दिया.
ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने शिवपाल यादव का पुराना बयान शेयर करते हुए सपा के शकुनि का जिक्र किया, इस बयान में शिवपाल यादव ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'समाजवादी पार्टी में एक शकुनि है...प्रोफेसर.. जिसका नाम आप समझ लेना कि क्या है...चश्मा... इस बार यहां की जनता उनका चश्मा उतरवाएगी.' शिवपाल ने इस बयान में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर था.
शिवपाल यादव के इसी बयान पर निशाना साधते हुए अरुण राजभर ने पलटवार किया और कहा कि, 'समाजवादी पार्टी में एक शकुनि है, अब चश्मा उतारकर के ही मानेंगे, ये दलबदलु नेता क्यों बोल रहे हैं कोई बताएगा. सपा के चोर उचक्के गुंडे गाली नहीं देंगे अपने दलबदलू चाचा को नहीं तो सपा से निकाल दिए जाएंगे.'
दरअसल घोसी उपचुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर सबसे ज्यादा सपा पर हमलावर दिखे थे, इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने ये तक कह दिया था कि वो अखिलेश यादव को सूद समेत देकर वापस सैफई भेज देंगे, लेकिन जब नतीजे आए तो बाजी पलट गई. वहीं दूसरी तरफ अब योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर के मंत्री पद को लेकर भी खतरा मंडराने लगा है.