ISCKON पर बयान देना मेनका गांधी को पड़ा भारी, संस्था ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

ISCKON पर बयान देना मेनका गांधी को पड़ा भारी, संस्था ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस



पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रही हैं कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है। इंटरनेशन सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) अपनी गोशाला की गायों को कसाइयों को बेचता है।


मेनका गांधी के इस दावे को लेकर बवाल मच गया है। इस्कॉन प्रशासन ने इन आरोपों पर नारागजी जाहिर की है। इसके साथ ही इस्कॉन ने मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है।


बीजेपी सांसद मेनका गांधी की टिप्पणी पर इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास का कहना है, मेनका गांधी की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी। दुनिया भर में हमारे भक्त बहुत आहत हैं। हम उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि की कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं।


राधारमण दास ने कहा कि, हमने आज उन्हें नोटिस भेजा है। एक सांसद, जो कभी केंद्रीय मंत्री थीं, इतने बड़े समाज के खिलाफ बिना किसी सबूत के झूठ कैसे बोल सकती हैं? इससे पहले इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए सफाई में एक लेटर भी जारी किया था।

Post a Comment

और नया पुराने