आजम खान की 7 साल की सजा पर भड़के अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष ने BJP पर लगाया ये आरोप

आजम खान की 7 साल की सजा पर भड़के अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष ने BJP पर लगाया ये आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा नेता आजम खान को मिली 7 साल की सजा को अन्याय बताया है. उनका कहना है कि सारी दुनिया जानती है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है.




आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में इन दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आ रहे हैं. आज शाहजहांपुर में लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव शामिल हुए. 


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान को सजा सुनाए जाने पर बीजेपी को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि आजम खान के साथ अन्याय हुआ है. सारी दुनिया जानती है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जातिवाद और भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया.


अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हर तरफ से विफल रही भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में प्रदेश और देश की जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेता और पूरा संगठन केवल जातिवाद और भेदभाव फैलाने के लिए कार्य कर रहा है. सभी जानते हैं कि भाजपा किसी भी तरह सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि वे इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएं.'


इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं अपील करूंगा हमारे यहां संगठन की महिलाओं से कि वो कोई ऐसा अभियान चलाएं जिससे महिलाओं को, लड़कियों को, छात्राओं को जोड़ा जा सके. मुझे उम्मीद है यहां का संगठन हमारा अभियान चला के जोड़ेगा. जो लोग लोकसभा में बिल लेकर आए हैं महिलाओं के लिए क्या उन्होंने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है?'


इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन में पड़ रही दरार पर किसी भी सवाल के जवाब देने से मना कर दिया. उनका कहना है कि 'INDIA गठबंधन भारत के चुनाव के लिए है, जब देश का चुनाव आएगा तब बात की जाएगी. बीजेपी बहुत ऑर्गेनाइज्ड दल है, इसलिए उससे मुकाबले के लिए कोई भी कंफ्यूजन किसी दल में नहीं होना चाहिए. अगर कन्फ्यूजन के साथ चुनाव लड़ोगे तो कामयाब नहीं होंगे.'

Post a Comment

और नया पुराने