कांग्रेस और सपा में मची कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस प्रवक्ता सीपी राय ने अब अखिलेश यादव को संयम रखने की नसीहत दी है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को 'चिरकुट' नेता कहा, जिसे लेकर कांग्रेस बुरी तरह तिलमिला गई है. अजय राय पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ सीपी राय ने सपा अध्यक्ष पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं. उनसे ऐसी सड़क छाप भाषा की उम्मीद नहीं थी.
कांग्रेस नेता सीपी राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी भाजपा के केंद्रीय शासन के बहुत दबाव में महसूस हो रही है और भाजपा सत्ता जाने के डर से बहुत परेशान है. इसीलिए कांग्रेस को हराने के लिए उसने बसपा, ओवैसी के साथ अब समाजवादी पार्टी को भी कांग्रेस को हराने में मदद करने के लिए उतार दिया है. फिर भी पांचों प्रदेशों में भाजपा बुरे हाल में है और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है."
सीपी राय ने आगे कहा कि, "अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री रहे है और पार्टी के अध्यक्ष है तथा शिक्षित भी हैं. उनसे एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के लिए सड़क छाप भाषा की उम्मीद बिलकुल नहीं की जा सकती है.. उनकी ये भाषा बौखलाहट का परिणाम है.. उनके पास राजनीति के लिए बहुत उम्र है इसलिए उनसे संयम की उम्मीद की जाती है."
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन में सीट नहीं मिल पाने की वजह से सपा और कांग्रेस के बीच कलह खुलकर सामने आ गई है. अजय राय ने कहा कि वो यूपी में किसी के भरोसे नहीं है उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, "उनकी क्या हैसियत है कि वो इंडिया गठबंधन के बारे में बोले, मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि ऐसे चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में बयानबाजी न करवाएं."