अम्बेडकरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत न्यू लाइट एकेडमी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर इंटर की छात्रा को दो घंटे के लिए सम्मनपुर थाना प्रभारी बनाया गया। थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और तत्काल उसका निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान पीड़ितों की भीड़ लगी रही।
शासन की ओर से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को न्यू लाइट अकैडमी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर इंटर की छात्रा साक्षी गुप्ता ने सम्मनपुर थाना अध्यक्ष की कुर्सी संभाली।
साक्षी ने पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। पुलिस का काम कैसे किया जाता है इसे बारीकी से समझा। बीच-बीच में कई मामलों पर सीनियर पुलिस अधिकारी समझाते रहे। इस दौरान एक दर्जन पीड़ितों ने थानाध्यक्ष के सामने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।
दो घंटे की प्रभारी थानाध्यक्ष साक्षी गुप्ता ने शिकायती पत्रों को गहनता से जांच पड़ताल के बाद हल्का सिपाही को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।वही एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान भी करवाया।
इस दौरान प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर शशिकांत यादव ने कई बिंदुओं पर छात्रा के साथ अनुभव शेयर किया।
साक्षी गुप्ता ने बताया कि वह आगे पढ़ लिख कर आईपीएस बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है।
इस मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी, ज्ञान पटेल, पवन यादव, के. के सिंह, आकांक्षा मालवीय, रीना चौहान, कॉलेज की छात्राएं सौम्या चौरसिया, अंशिका यादव, नंदनी यादव, अंशिका गुप्ता, अर्चिता वर्मा, आदि उपस्थित रहे।