- सत्यम सिंह (9369424759)
अम्बेडकरनगर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल बालक में भाग लेने ग्रिफिन पब्लिक स्कूल के छात्र मंगलवार को रवाना हो गए । राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (आयु वर्ग अंडर 14 व अंडर 19) का आयोजन वाराणसी में 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जा रहा है। बता दें कि फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए ग्रिफिन पब्लिक स्कूल से अंडर - 19 वर्ग में शक्ति सिंह व अंडर - 14 वर्ग में शिवेंद्र, अश्विनी सिंह, आयुष कुमार और कुश गुप्ता का चयन हुआ था। मंगलवार को खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल कोच फुजैल अहमद और साथ में टीम मैनेजर आयुष्मान मिश्रा भी बनारस के लिए रवाना हुए।
स्कूल प्रबंधक प्रशांत पांडेय ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया। खिलाड़ियों को रवाना करते हुए प्रधानाचार्य थॉमस मॉक्टन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में भी काफी संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों को राज्य सरकार बेहतर सुविधा सहित विभिन्न सेवाओं में अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने आशा प्रकट किया कि सारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व जिले का नाम रोशन करेंगे।