पीसीबी ने 14 अक्तूबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी स्कॉड के साथ अनुचित बर्ताव को लेकर एक और शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी के इस शिकायत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 17 मुलाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड और भारत ने अबतक अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब रही। जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से मुकाबला हारने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। शनिवार 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी) में एक शिकायत दर्ज कराई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके बताया, 14 अक्तूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को निशाना बनाकर अनुचित व्यवहार किया गया। हालांकि, पीसीबी ने अनुचित व्यवहार के बारे में खुलकर बात नहीं की है।
पीसीबी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा मिलने में देरी और पाकिस्तानी फैंस के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति को लेकर भी आईसीसी से शिकायत की थी। अब पीसीबी ने 14 अक्तूबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी स्कॉड के साथ अनुचित बर्ताव को लेकर एक और शिकायत दर्ज कराई है। उनके इस शिकायत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफन पठान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए साल 2006 में पेशावर में खेले गए एक मुकाबले का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पेशावर में मैच के दौरान फैंस ने उनकी तरफ कील फेंकी थी, जो कि उनकी आंख के नीचे लगी थी। इस घटना के कारण करीबन 10 मिनट तक मैच रूका रहा। पठान ने कहा, हमने उस घटना को बड़ा मुद्दा नहीं बनने दिया। हमने सोचा कि यह दौरा अच्छा होना चाहिए। हमने केवल मेहमाननवाजी की सराहना की, क्योंकि हम जानते थे कि अगर हमारा ध्यान मैच के बदले फैंस की तरफ रहता तो शायद मेरी आंख खराब हो सकती थी। मैंने इससे पहले इस घटना का जिक्र किसी के साथ नहीं किया।
इरफान पठान के इस घटना पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि पेशावर में खेले गए मुकाबले को 10 मिनट तक रोका गया था, इसकी जानकारी उन्हें थी, लेकिन इसके पीछे की वजह उन्हें मालूम नहीं था। उन्होंने इस घटना का जिक्र किसी से भी न करने के लिए इरफान पठान की तारीफ की। आकाश चोपड़ा के पोस्ट पर इरफान ने रिप्लाई देते हुए कहा, फैंस इस खेल के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, यह सब होता रहता है, लेकिन आजकल इसे अलग तरह से बताया जाता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने लाभ के लिए नकारात्मकता फैलाते हैं।
शनिवार 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को सात विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली थी।