- सत्यम सिंह (9369424759)
अम्बेडकरनगर। जिले में कप्तान की कुर्सी पर स्कूल ड्रेस में बैठी छात्रा। पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन मिशन शक्ति फेज -04 के तहत शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, भानमती स्मारक पीजी कॉलेज की छात्रा सौम्या राज को एसपी के निर्देश पर एएसपी संजय राय ने एक दिन के लिए ‘कप्तान’ बनाया था।
मिशन शक्ति फेज -04 के तहत जनपद पुलिस की यह नई पहल थी। उसके तहत सौम्या राज और तान्या उपाध्याय को एक दिन के लिए एसपी और एएसपी बनाया गया। जनपद मुख्यालय के बसखारी रोड स्थित भानमती पीजी कॉलेज की दोनों छात्रा हैं।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर सौम्या राज को एक दिन के लिए ‘कप्तान’ का इंचार्ज बनाकर वह सब बातें सिखाई और बताई गई, जो दिन भर पुलिसकर्मी करते हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय भी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति फेज -04 के तहत छात्राओं को पुलिसिंग सिखाने तथा समाज में बेहिचक रहने की शैली सिखाई गई, ताकि किसी विपत्ति के समय वह खुद को असहाय न समझें और खुलकर मुकाबला कर सकें।
छात्रा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और पुलिस कर्मियों को निस्तारण के निर्देश दिए।थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र और उचित निस्तारण के निर्देश दिए। थाना अभिलेखों का अवलोकन सहित प्रभारी के समस्त दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वहन किया।
छात्राओं सौम्या राज और तान्या उपाध्याय का कहना है कि पुलिस की यह पहल अच्छी है। इससे हमें वह मालूम चला कि पुलिस को दिनभर क्या-क्या कार्य करने होते हैं और शिकायत करने पहुंचे लोगों की किस तरह सुनवाई की जाती है।हमें जिम्मेदारी संभालकर मुझे आत्मबल मिला है।