अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग धुसवा गांव के 12 वर्षीय विकास पुत्र बृजेश निषाद शुक्रवार की शाम को खेत में गया था जहां जहरीले सांप ने उसे कांट लिया। सांप के काटने से घबराए बालक दौड़ते हुए घर जाकर परिजनों को सूचित किया।
सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में बसखारी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने हालात को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कटक थाना की पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।