'ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन,' ओपी राजभर ने I.N.D.I.A एलायंस पर साधा निशाना

'ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन,' ओपी राजभर ने I.N.D.I.A एलायंस पर साधा निशाना

इंडिया एलायंस में जारी घमासन पर ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधा है. उन्होंने इसे गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन बताया. कहा क्या सामाजिक न्याय सिर्फ नीतीश औऱ लालू के लिए बस है.




इंडिया गठबंधन में जारी अंतर्कलह को लेकर विपक्ष ने इंडिया एलायंस को घेरना शुरु कर दिया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है. ये गठबंधन जनता को धोखा देने के लिए आया है.


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा में जारी गुटबाजी के लेकर उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे तो गठबंधन में दरार दिखने लगी. उन्होंने कहा कि दोंनो पार्टियों के बीच बयान इस स्तर तक आ गए कि मानों आज ही गठबंधन टूट जाएगा. 


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है क्योंकि अलग-अलग विचारों के लोग एकत्रित हुए हैं. सब परेशान हैं, सबको सीटों की बहुत ख्वाहिश है, इसी वजह से ये आपस में झगड़ रहे हैं. अगर नीतीश कुमार उसमें कूद गए हैं तो क्या बुरा किया. उन्होंने इस गठबंधन को ठगबंधन बताया. उन्होंने कहा कि ये डर की वजह से गठबंधन नहीं है. समाज को ठगने और धोखा देने के लिए है. 


Post a Comment

और नया पुराने