सावधान: जिले की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई 200 के पार पहुंचा

सावधान: जिले की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई 200 के पार पहुंचा



अम्बेडकरनगर। बीते रविवार को दिवाली का पर्व मना। पर्व पर जमकर आतिशबाजी हुई। देर शाम से मध्यरात्रि तक फोड़े गए पटाखों से हवा में जहर घुल गया। हवा खराब हो गई। दो साल बाद पहली बार दिवाली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 प्राइमरी पॉपुलेशन (पीएम)से पार पहुंच गया। साल 2022 की दिवाली की अपेक्षा इस बार एक्यूआई में 25 पीएम से अधिक का इजाफा हुआ है।


साल 2022 की दिवाली के तीसरे दिन जिले का एक्यूआई 203 पीएम पर था। वहीं साल 2021 की दिवाली के तीसरे दिन जनपद का एक्यूआई तो 200 से भी कम लेकिन खतरनाक 189 पीएम था। जबकि इस बार की दिवाली के तीसरे दिवस मंगलवार को दिन में ही जिले का एक्यूआई 227 पीएम रिकार्ड किया गया। 

वैसे इस बार नवंबर माह के आरंभ से ही हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगी थी। बीते अक्तूबर माह में 65 पीएम एक्यूआई पांच नवंबर को बढ़कर 95 पर पहुंच गया था। नवंबर माह में एक्यूआई लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी। इसका कारण शासन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी जलाई जा रही धान की पराली (पुआल) थी।

जलती पराली से बढ़ रहे एक्यूआई में कई गुना का इजाफा दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी ने कर दिया है। धनतेरस के दिन 174 पीएम रहा एक्यूआई छोटी दिवाली के दिन मामूली बढ़त से 180 पर पहुंचा था, मगर दिवाली के दिन शाम को 198 पीएम एक्यूआई अगले दिन 224 तो मंगलवार को 227 पर पहुंच कर संकट बढ़ा दिया। 


50 तक का एक्यूआई बेहतर होता है। 50 से अधिक और 100 तक के एक्यूआई संतोषजनक माना जाता है। 

वहीं 100 से अधिक 200 तक का एक्यूआई सामान्य माना जाता है। अगर एक्यूआई 201 से अधिक 300 तक है तो खराब, इससे अधिक 400 तक है तो इससे भी अधिक 500 तक बहुत खराब तथा इससे भी ज्यादा को बेहद गंभीर माना जाता है। कुल मिलाकर जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों की हवा जहरीली हो रही है। 

Post a Comment

और नया पुराने