स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर BJP विधायक की फिसली जुबान, अखिलेश यादव से की माफी की मांग

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर BJP विधायक की फिसली जुबान, अखिलेश यादव से की माफी की मांग

लक्ष्मी देवी पर दिवाली के दिन टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बुरे फंस गए हैं. अब बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने विरोध में विवादित बयान दे डाला है.




दिवाली के दिन लक्ष्मी देवी पर विवादित टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियों में आ गए हैं. उनके बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करते हुए बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बोल बिगड़ गए. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि सही है इंसान दो हाथ, दो पैर के साथ जन्म लेता है, लेकिन भगवान एक जुबान भी देता है. जुबान बोलने के लिए होती है. मां लक्ष्मी पर सवाल उठाने के लिए नहीं होती है. इसलिए मां लक्ष्मी को ऐसे शख्स की जुबान खत्म कर देना चाहिए. न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी.


बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मां लक्ष्मी कोई मनुष्य के रूप में अवतार लेने वाली देवी नहीं हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को अक्ल से पैदल बताया. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य पैसे देकर टिकट खरीदते हैं. मां लक्ष्मी के चार हाथों पर सवाल खड़ा करनेवालों को मालूम होना चाहिए कि चार चिह्न हैं. देवी के रूप में स्त्री धन और वैभव के साथ-साथ स्थायित्व भी दे सकती है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लक्ष्मी देवी के बारे में अपनी मां से पूछने की नसीहत दी.


उन्होंने कहा कि मां से पूछने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य टिप्पणी करें. केतकी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि सनातन विचारधारा को मिटाने का प्रयास कई वर्षों से हो रहा है. लेकिन आज तक सनातन धर्म खत्म नहीं हुआ. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तीन और लोगों को इकट्ठा कर लें. अखिलेश यादव की राजनीतिक अर्थी उठाने के लिए काफी होंगे. उन्होंने अखिलेश यादव से मांग की कि विवादित बयानों का सामने आकर खंडन करें. 

Post a Comment

और नया पुराने