'आदिपुरुष' को मनोज मुंतशिर ने बताया सबसे बड़ी गलती, कहा- 'मेरा धर्म को ठेस पहुंचाने या भगवान राम..'

'आदिपुरुष' को मनोज मुंतशिर ने बताया सबसे बड़ी गलती, कहा- 'मेरा धर्म को ठेस पहुंचाने या भगवान राम..'



प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष इस साल जून में रिलीज हुई थी। लेकिन, 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म काफी विवादों में रही। फिल्म की कहानी से लेकर सभी किरदारों और डायलॉग्स को लेकर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग की। लेकिन सबसे ज्यादा आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर चर्चा में रहे। अब उन्होंने फिल्म को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया।


मनोज मुंतशिर ने हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में फिल्म आदिपुरुष को लेकर हुए आलोचना पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने इस फिल्म को अपनी गलती माना और कहा कि, मैंने ये बहुत बड़ी गलती की। मेरा इरादा दर्शकों की भावनाओं और दिलों को ठेस पहुंचाना नहीं था। यह लिखना 100 प्रतिशत गलती मेरी ही थी। 


मनोज मुंतशिर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, 'इस गलती के पीछे मेरा कोई बुरा इरादा नहीं था। मेरा धर्म को ठेस पहुंचाने या सनातन को परेशानी पहुंचाने या भगवान राम को बदनाम करने या हनुमान जी के बारे में कुछ गलत या ऐसा कहने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था जो है ही नहीं। मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता।'


मनोज मुंतशिर ने आगे यह भी कहा कि उन्हें आदिपुरुष के बाद मारने की धमकी मिलने लगी थी। इसलिए वह इन विवादों से दूर रहने के लिए कुछ समय के लिए विदेश चले गए थे। उनका परिवार चाहता था कि वह बस सुरक्षित रहें। लेखक ने कहा कि, 'मैंने अपनी लाइफ से इस दुर्घटना से बहुत कुछ सीखा है। जिस वक्त लोग मुझसे गुस्सा थे उस दौरान मेरा सफाई देना सही नहीं था क्योंकि उनका गुस्सा जायज था।'

Post a Comment

और नया पुराने