अरे भागो! भूकंप आया... आधी रात कांपी धरती नींद टूटी और डर का सामना

अरे भागो! भूकंप आया... आधी रात कांपी धरती नींद टूटी और डर का सामना


----सत्यम सिंह -7081932004


भूकंप के बाद लोग खौफजदा नजर आए। भूकंप की तीव्रता ही ऐसी थी कि इसके कारण लोगों की नींद भी गायब हो गई। इसके साथ ही लोगों को जान के खतरे का एहसास हुआ। यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगों ने अपनी आपबीती साझा की।


अरे भूकंप आया... काफी जोर से हिल रहा है... मैं तो तुरंत घर से बाहर की तरफ निकल गया... सीलिंग फैन भी हिल रहा है। 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हो या नोएडा, अंबेडकरनगर, गोरखपुर हो या बरेली.. शुक्रवार की देर रात साढ़े 11 बजे करीब यही बातें हर तरफ हो रही थीं। पड़ोसियों के साथ सड़क पर खड़े हुए लोग हों या फिर फोन कॉल पर रिश्तेदारों के हाल जानते लोग। 


भूकंप का मिजाज ही ऐसा था कि कई लोगों के रात की नींद ही गायब हो गई। 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। लेकिन दहशत बिहार-झारखंड के इलाके से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-हरियाणा तक महसूस की गई।

 

भूकंप का झटका काफी देर तक महसूस हुआ। लोगों ने भी भूकंप के दौरान के अपने अनुभव को साझा किया।


Post a Comment

और नया पुराने