ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत



अम्बेडकरनगर। जिले में मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा गए। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बसखारी थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर डाडो तिहारे के पास की है।


कटका थाना इलाके के दूलहुपुर बिलारी निवासी 30 वर्षीय गिरधारी निषाद पुत्र प्रभुनाथ अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से बसखारी से अपने घर जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बसखारी थाना इलाके डाडो तिहारे पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم