अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर बसखारी थाना क्षेत्र के मोतिगरपुर गन्नीपुर के पास 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नौशाद पुत्र मो. इरशाद निवासी निजामुद्दीनगर किछौछा के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक कल शाम टांडा में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती अपने रिश्तेदार को टिफिन देने गया था।
बसखारी थाना इलाके के निजामुद्दीनगर किछौछा निवासी नौशाद बुधवार की रात बाइक से खाने का टिफिन लेकर टांडा के एक नर्सिंगहोम में भर्ती अपने रिश्तेदार के पास गया था। देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ।
किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए नौशाद की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका पता नहीं चला।
गुरुवार की सुबह बसखारी पुलिस को गन्नीपुर के निकट शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों ने नौशाद के शव होने की पुष्टि किया।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में घने कोहरे के बीच किसी अज्ञात वाहन द्वारा साइड लगने से युवक चोटिल हुआ और उसकी मौत हो गई।