कपड़ा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट

कपड़ा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट



अम्बेडकरनगर। जिले में अलीगंज थाना इलाके के टांडा नगर में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर जा रहे कपड़ा व्यवसायी से असलहे के बल पर बैग छीन कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। 


कपड़ा व्यवसायी के बैग में एक हजार नकद, लैपटॉप एवं मोबाइल, क्रेडिट कार्ड था। लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने केस दर्जकर सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।


सूचना के अनुसार अलीगंज थाना इलाके के टांडा सलारगढ़ निवासी कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद फहद पुत्र मो शाहिद बाराबंकी में साप्ताहिक कपड़ा मंडी कर देर रात अपने चार पहिया वाहन से घर के बाहर पहुंचकर पैदल घर की तरफ बैग लेकर जहां रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये और उन्हें असलहा दिखाकर उनके बैग में रखा नकदी, लैपटॉप एवं मोबाइल छीन लिया। इस दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए।


लूट की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गयी और पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। लूट की घटना की सूचना पर सीओ टांडा शुभम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। 


Post a Comment

और नया पुराने