नवागत एआरटीओ ने संभाला कार्यभार

नवागत एआरटीओ ने संभाला कार्यभार



अंबेडकरनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के रूप में सत्येंद्र सिंह यादव ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे सरकारी परिवहन नीति को पालन करने के साथ अस्त व्यस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने हरसंभव प्रयास करेंगे। वे विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए कार्यालय के कार्य को सुचारू रूप से चलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।


सत्येंद्र यादव ने चार्ज लेने के बाद अपने सहयोगी अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उनके कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन मंत्री के आदेशों का पालन हर हाल में होना चाहिए।


आजमगढ़ से स्थानांतरित होकर आए एआरटीओ सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि कार्यालय में आने वाले लोगों का काम सुविधा पूर्वक कराना उनकी प्राथमिकता में है। वे अभिलेखों के रखरखाव का भी उचित इंतजाम करेंगे।



Post a Comment

और नया पुराने