जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पड़ा सूखा दूर करने की पहल शुरू

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पड़ा सूखा दूर करने की पहल शुरू

 दानवीर टीम व पारसनाथ आई केयर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन



शिविर में 23 रक्तदानियों ने किया रक्तदान



जिला अस्पताल के चिकित्सक व ब्लड बैंक टीम ने किया भरपूर सहयोग


कांउसिलर दीप्ति द्विवेदी की अपील ने दिखाया असर




- सत्यम सिंह (7081932004)




अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में स्थित/संचालित ब्लड बैंक में पड़ा सूखा के आगामी दिनों में समाप्त होने का आसार नजर आने लगा है। बता दें कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहे ब्लड बैंक में पिछले कई महीनों से ब्लड का घोर संकट चला आ रहा है। ऐसी स्थिति में, मरीज और तीमारदार हलकान होते रहे हैं।जरुरतमंदों को ब्लड के लिए मेडिकल कॉलेज अथवा अन्य संस्थानों पर चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में 200 यूनिट रक्त क्षमता का ब्लडबैंक बना है और संचालित होरहा है। 



मीडिया की खबरों के अनुसार, इस बैंक में क्षमता के सापेक्ष वर्तमान में कुछ ही यूनिट रक्त उपलब्ध था। उपलब्ध ब्लड यूनिट में रेयर ग्रुप के ब्लड की खासी कमी बताई गई। इलाज के समय मरीजों के सुविधा के लिए बना व स्थापित ब्लड बैंक अपनी उपयोगिता सिद्ध करने में विफल साबित हो रहा था। ब्लड बैंक में भारी कमी चल रहीथी। इसके दृष्टिगत ब्लड बैंक में नियुक्त जिम्मेदार ओहदेदारों में घोर चिंता व्याप्त हो गई थी। 



ब्लड बैंक में खून की कमी होने के पीछे एनजीओ, जागरुक जनों एवं अन्य प्रकार के रक्तदाताओं की उदासीनता ही रही। बीते दिनों रेनबो न्यूज ने ब्लड बैंक में खून की कमी के बाबत जानकारी लिया तो ब्लड बैंक की काउंसिलर दीप्ति द्विवेदी ने बताया था कि खून की कमी है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि लगने वाले रक्तदान शिविर निरस्त चल रहें हैं। निरस्तीकरण का कारण उन्होंने नहीं बताया। बल्कि इतना कहा था कि रक्तदान शिविर अपरिहार्य कारणों से निरस्त हुए हैं। 



जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की कांउसिलर दीप्ति से जब यह पूछा गया कि किस स्तर पर रक्तदान शिविर निरस्त हो रहा है, एनजीओ रुचि नहीं दिखा रही है या फिर रक्तदाता भी साथ नहीं दे रहे हैं। इस प्रश्न के जवाब में दीप्ति ने कहा था कि कहा था कि ब्लड डोनेशन कैंप निरस्त हुए हैं। कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि हम लोग फेसबुक और व्हाट्सएप्प के जरिए रक्तदान हेतु जनता से अपील कर रहे हैं। इसके अलावा हम लोग व्यक्तिगत संपर्क कर डोनर और एनजीओ एक्टिविस्ट से वार्ता कर रक्तदान करने-कराने की अपील कर रहें हैं। 



परिणाम यह रहा कि आलापुर तहसील के रामनगर में 17 मार्च 2024 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जल्द ही होली बाद एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा हम लोग रक्तदाताओं और एनजीओ से संपर्क बनाए हुए हैं। 



यह शिविर रामनगर स्थित पारसनाथ आई केयर सेंटर में कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 23 रक्तदानियों ने रक्तदान जैसा महादान किया। इससे प्रतीत होता है कि हम देर आयद, दुरुस्त आयद की परिस्थिति में आ गए हैं और भविष्य में यदि इसी तरह के रक्तदान शिविर आयोजित होते रहे तो अवश्य ही जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पूरी क्षमता में ब्लड यूनिट्स उपलब्ध रहेंगी।  



वार्ता के क्रम में कांउसिलर ने बताया कि पीआरवीसी के उपलब्धता की सुविधा निकट भविष्य में हो जाएगी। इसके लिए भवन का निर्माण होगा और सरकार से चुनाव बाद बजट प्राप्त होगा।



 

अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रविवार को दानवीर टीम व पारसनाथ आई केयर रामनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। दानवीर टीम के संयोजक कमलेश मिश्र, पारसनाथ आई केयर के संचालक शीतला प्रसाद मिश्र, चिकित्सक शैलेश मिश्र, शैलेन्द्र कुमार मिश्र एडवोकेट, केतन यादव आदि के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। 



शिविर में सत्यम दूबे, चंदन जायसवाल, अशोक दूबे, वंन्दना दूबे, अतुल सोनी, अंकित यादव, सौरभ तिवारी, अवधेश यादव, शुभम दूबे, विशाल चौरसिया, विपिन पांडेय, दीपक सोनी, उपेंद्र पांडेय, महेश मिश्र, अश्विनी यादव, विशाल जायसवाल, विकास उर्फ विक्की मध्देशिया, दिलीप जायसवाल, राजाबाबू गुप्त, प्रदीप पांडेय, दानबहादुर मिश्र, आलोक यादव, श्वेता यादव, शालिनी, ज्योति, अनादि उपाध्याय, अनूप सिंह पिंटू व राहुल उपाध्याय सहित 23 लोगों ने रक्तदान किया। 





शिविर को सफल बनाने में जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रवि विक्रम, काउंसलर दीप्ति द्विवेदी, मधुसूदन, अमित वर्मा, बजरंगी प्रसाद, सुनील कुमार आदि ने सहयोग किया। 

Post a Comment

और नया पुराने