आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी

आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी


- सत्यम सिंह (7081932004)

 

अमूमन इस मौसम में लोग बाग अपने अपने घरों में रात्रि भोजन करके नीद के आगोश में आ जाते हैं। गुलाबी ठंड रात्रि का सफर। किसे मालूम कि हादसा हो जायेगा। यह तो शुक्र है कि एक ही की मौत हुई और कई घायल हो गए। 


बात ही कुछ ऐसी है


अंबेडकरनगर। अकबरपुर थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 232 पर सम्मोपुर के पास आजमगढ़ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। बस पलटने की सूचना पर मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने पंहुचकर स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियो को बस से बाहर निकाला। 


घटना की सूचना पर मौके पर पंहुचे डीएम एसपी ने खुद मोर्चा संभाला और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पंहुचाया, जंहा सभी का इलाज चल रहा है।


सूचना के अनुसार आजमगढ़ से दिल्ली के लिए जा रही श्रीराम बस सेवा की बस शनिवार रात करीब 9 बजे अकबरपुर थाना इलाके राष्ट्रीय राजमार्ग 232 पर सम्मोपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस पलटने की सूचना से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। 


हाईवे पर बस पलटने से श्रीनिवास (45), नीरज यादव (26), योगेश (18), बदामा देवी (49), किरण (24) निवासी मड़वाई अतरौलिया आजमगढ़, सरिता (24), अजय शर्मा (26), सुषमा (22), लालमन (45) निवासी रामपुर इंडी पिंडी आलापुर, दिव्यांशु मौर्य (16) निवासी अतरौलिया आजमगढ़, रोहित राम (40) निवासी प्यारेपुर टांडा आदि को जिला अस्पाल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।


अकबरपुर नगर के निकट बस पलटने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय हो गया। डीएम अविनाश सिंह, एसपी डॉ. कौस्तुभ व एसडीएम सदर पवन कुमार जायसवाल के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 


एक-एक कर यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। 


घटना से मौके पर चीख-पुकार की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी होने पर सांसद रितेश पांडेय, विधायक रामअचल राजभर, भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर मदद की।

Post a Comment

और नया पुराने