अंबेडकरनगर। दरगाह पर महाराष्ट्र से जियारत करने आई 24 साल की युवती से मौलाना ने रेप किया। आरोपी उसे झाड़ फूंक के बहाने अंदर ले गया और वहां पर दरिंदगी की। वारदात बसखारी थाना इलाके के किछौछा की है। युवती की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
विवरण अनुसार, बसखारी थाना इलाके के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित मखदूम साहब के अस्ताने पर महाराष्ट्र से आयी एक जायरीन महिला ने तहरीर देकर बताया कि मौलाना सैयद मो. अशरफ पुत्र इनाम अशरफ ने झाड़ फूंक के नाम पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद युवती को कहीं मुंह खोलने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवती की तहरीर पर बसखारी थाने की पुलिस ने आज आरोपी मौलाना सैयद मो. अशरफ पुत्र इनाम अशरफ के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसके ठिकानों पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।