लोकसभा चुनाव से पहले सपा व बसपा को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले सपा व बसपा को झटका



अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव से पहले सपा व बसपा को मंगलवार को एक बार फिर झटका लगा। बसपा से भाजपा में गए सांसद रितेश के साथ जलालपुर ब्लॉक प्रमुख, चार मौजूदा तथा तीन पूर्व जिपं सदस्य के अलावा सपा व बसपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर भाजपा में आस्था जता दी। इन सभी को जल्द ही किसी बड़े आयोजन में पार्टी में विधिवत शामिल कराया जाएगा।


भाजपा में शामिल होने के बाद सांसद रितेश पांडेय सोमवार देर शाम लखनऊ पहुंचे। उनका सात मार्च को अंबेडकरनगर जनपद में स्वागत का कार्यक्रम है। इसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए सपा व बसपा के कई नेताओं को भाजपा के पाले में करने की सफलता मिली है। 


मंगलवार को रितेश ने बसखारी के जिपं सदस्य अंगद निषाद, जलालपुर के माखन निषाद, जिपं सदस्य रवींद्र यादव व राकेश यादव, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री असगर अली, पूर्व जिपं सदस्य रंजीत पासवान, तीन बार बसपा से जिपं सदस्य रहे जगदीश राजभर, ब्लाॅक प्रमुख जलालपुर त्रिभुवननाथ, अखिल भारतीय राजभर संघ जिलाध्यक्ष प्रमोद राजभर, अकबरपुर नगर पालिका के सभासद अनिल राजभर, टांडा के सपा कार्यकर्ता इंतखाब आलम, अभिषेक सिंह छोटू व राकेश यादव आदि के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की।


सपा व बसपा के इन नेताओं ने डिप्टी सीएम के समक्ष भाजपा में आस्था जताई। कहा कि युवा नेता रितेश के नेतृत्व में जिले का विकास तेजी से तय करने के लिए वे सब भाजपा के साथ आने को तैयार हैं। डिप्टी सीएम ने भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया। कहा कि जल्द ही कार्यक्रम निर्धारित कर पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने