सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत-एक लापता

सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत-एक लापता

On Monday, the joy of Holi was at its peak across the district. Everyone was celebrating Holi in the traditional way. Three young CHOs posted at Jahangirganj CHC of Raje Sultanpur police station area in Purvanchal drowned while bathing in the Saryu river at Kamhariya Ghat. People tried tirelessly to save him. Police also immediately reached the spot on information. Divers were called. After much effort, two of the three youths were pulled out of the water, one of whom had died. The search for a young man is ongoing.





अम्बेडकरनगर। होली की खुमारी में ही नदी में स्नान करने के लिए गए स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारी डूब गए इसके चलते एक की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है। और एक को बचा लिया गया। इधर हादसे के दूसरे नदी में लापता युवक की तलाश में एसडीआरएफ टीम को भी लगा दिया गया।


राजेसुल्तानपुर के कम्हरिया घाट घाघरा नदी होली के दिन सीएचसी जहांगीरगंज में कार्यरत कर्मचारी सीएचओ मूल रूप से जयपुर राजस्थान के निवासी पुष्पेंद्र व मथुरा के हिमांशु और मैनपुरी के देवेंद्र होली खेलने के उपरांत नदी पर स्नान करने पहुंचे थे बताया जाता है कि वहां भी तीनों ने होली खेली इसके बाद स्नान करने के लिए नदी में उतरे तो संतुलन बिगड़ने से तीनों नदी में डुबने लगे इनको डूबता देख किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर एक कर्मचारी देवेंद्र को बचा लिया, जबकि डूब गए दो अन्य कर्मचारियों में से पुष्पेंद्र की डूबने से मौत हो गई उसे जब लोगों ने निकाला तो तब तक उसकी मौत हो गई । जबकि एक कर्मचारी हिमांशु का पता नहीं चल सका। 


हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदानंद सरोज ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। इधर मौके पर बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को प्रातः से ही डूबे युवक हिमांशु की तलाश का अभियान शुरू कर दिया।


Post a Comment

और नया पुराने