रोजगार मांगने पर लाठी से मारती है सरकार

रोजगार मांगने पर लाठी से मारती है सरकार

आम चुनाव 2024 आसन्न है। हालांकि, चुनावी रणभेरी अभी नहीं बजी है। तात्पर्य यह कि, चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। अभी, आचार संहिता भी नहीं लागू है। लेकिन, जिन-जिनको राजनीतिक पार्टियों का टिकट मिल चुका है और प्रत्याशी बनाए गए हैं, उनमें सक्रियता आ गई है। ये प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जनता के रुबरु होना भी शुरू हो गए हैं। तरह-तरह के लुभावने वादे किए जा रहे हैं। 


पार्टी/पार्टियों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन शूरु हो गया है। इसमें शिरकत करने वाले बड़े विपक्षीय नेता सत्तारुढ़ पार्टी पर हमलावर होकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन्हें प्रतीत होता है कि रूलिंग पार्टी के विरुद्ध उनका यह भाषण आम जनता की रुझान उनके और पार्टी के तरफ करेगी। 


हम यहां, 55-अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए जिन पार्टियों ने अपने कैंडिडेट उतारे हैं, उनकी सक्रियता और पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सम्मेलन का जिक्र करेंगे। 

जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार 10 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। 


संवाद सूत्र के जरिए प्राप्त खबर का जिक्र करते हुए हम सम्मेलन में पधारे नेताओं के वक्तयों का जिक्र करेंगे। अपने संबोधनों में सपा के नेताओं ने जमकर सरकार विरोधी बातें कहीं हैं और अपनी पार्टी व प्रत्याशी को जिताने की अपील की है। 


55- अंबेडकरनगर लोस चुनाव के सभी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। फिर भी सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा, भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय और बसपा के कलाम शाह के समर्थकों द्वारा क्षेत्र में जा-जाकर जनता से वोट मांगना शुरू कर दिया है। 



-------सत्यम सिंह 7081932004




अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी जलालपुर के विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय में रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतरौलिया विधायक संग्राम यादव रहे। इस दौरान विधायक संग्राम यादव ने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने केवल गरीबो, मजलुमो, युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है।



कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक संग्राम यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था और किसानों के आय को दोगुना करने की बात कहा था, लेकिन न युवाओं को रोजगार मिला और न ही किसानों का आय दोगुना हुआ। बल्कि सरकार की नीतियों से इतनी महंगाई बढ़ गया है कि जनता परेशान है और किसान की आमदनी बढ़ने के बदले आमदनी कम हो रही है।



युवा रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए संग्राम यादव ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था की स्थित खराब है। युवा रोजगार मांगते है तो सरकार उनको लाठी मारती है। पहले भर्ती नहीं निकालती और जब भर्ती निकालती है तो पेपर नही करा पाती।

सरकार एक भर्ती नहीं करा पा रही है, हर भर्ती का पेपर आउट हो रहा है और जब युवा प्रदर्शन किये तब सरकार ने दबाव में आकर पेपर रद्द किया। उन्होंने लोगों से कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण एवं संविधान खत्म करना चाहती है। इसलिए ये चुनाव संविधान बचाने का है।


इस मौके पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने लोगो से अपील किया कि देश एवं संविधान बचाने के लिए सपा को वोट देकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करे। 

Post a Comment

और नया पुराने