अम्बेडकरनगर। आज कल जिले में अपराध बढ़े हैं या फिर यह कहा जा सकता है कि जिला पुलिस की कार्य शैली से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिले में हालात यह है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपराधी तत्वों की सक्रियता से अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इस समय जिले में अपराध जिस कदर बढ़ा हुआ है इससे प्रतीत होता है कि पुलिस का खौफ न के बराबर है। यह अत्यंत सोचनीय विषय है। मंगलवार की सुबह मिलने वाले दिव्यांग युवक के अधजले और चेहरा झुलसा शव ने जहां सनसनी फैलाया वहीं पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान भी खड़ा किया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकबरपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर अयोध्या रोड स्थित लाल ब्रदर्स के निकट मन्दिर के पास एक दिव्यांग युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी। चेहरा झुलसा होने की वजह से शव मिलने की सूचना पर पहुंची मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवरण के अनुसार मंगलवार के पूर्वान्ह को अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर अयोध्या रोड लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट स्थित पुराने खंडहर में एक 30 वर्षीय दिव्यांग युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पर एएसपी पश्चिमी विशाल पांडे ने घटना स्थल का जायजा लिया और शीघ्र घटना के खुलासे का निर्देश दिए।
एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस अधिकारी के अनुसार युवक का चेहरा झुलसा होने से पहचान नहीं हो पाई है।
एएसपी ने बताया कि आसपास के थानों में संपर्क किया जा रहा है और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, जिससे जल्द शिनाख्त हो सके।