बसपा चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए वह खास सियासी संदेश देने की कोशिश की है.
बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश आनंद ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बसपा संस्थापक कांशीराम भी नजर आए. आनंद ने इस वीडियो के जरिए सियासी संदेश दिया है. 1 मिनट 39 सेकेंड के वीडियो में आकाश आनंद और मायावती की तस्वीरें तो दिख रही हैं. वीडियो शेयर कर आनंद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- समर्पण, संघर्ष और समाज के सशक्तिकरण की महानायिका, बाबा साहेब के सपने ‘शासक बनो’ को साकार करने वाली करोड़ों युवाओं की प्रेरणास्रोत आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद.
लोकसभा चुनाव से पहले इस वीडियो को शेयर करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसे वक्त में जब यूपी में बसपा के सांसदों के संदर्भ में खबरें है कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं या छोड़ चुके हैं, ऐसे में आकाश आनंद पार्टी को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं.
बसपा चीफ मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. हालांकि फिलहाल उनके पास यूपी और उत्तराखंड की जिम्मेदारी नहीं है. यह जिम्मेदारी मायावती ने अभी अपने पास ही रखी है.
साल 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में, बसपा ने एक सीट जीती और उसे 13 प्रतिशत से भी कम वोट मिले. आकाश आनंद 2019 में राजनीतिक रूप से तब चर्चा में आए, जब वह एक चुनावी रैली में अपनी बुआ के लिए खड़े हुए.
मायावती के भाई और बसपा उपाध्यक्ष आनंद कुमार के बेटे, 28 वर्षीय आकाश के पास लंदन के एक संस्थान से एमबीए की डिग्री है. साल 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान, 22 वर्षीय आकाश, सार्वजनिक बैठकों में मायावती के साथ गए, इससे पार्टी की सक्रिय भागीदारी में उनका प्रारंभिक प्रवेश हुआ.
जनवरी 2019 में, सपा और बसपा के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के बाद, आकाश लखनऊ में मायावती के बंगले की यात्रा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एस.सी. मिश्रा के साथ मौजूद थे.