सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने किया नामांकन

सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने किया नामांकन



अम्बेडकरनगर। जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने मंगलवार को अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें नामांकन नही दाखिल करने देना चाहती थी। इसलिए दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार देर रात उनके घर पंहुचकर उन्हें नोटिस थमा दिया।


अम्बेडकरनगर  लोकसभा में छठें चरण में 25 मई को मतदान होगा।  मंगलवार को  इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी  लालजी वर्मा  ने नामांकन दाखिल कर दिया। गठबंधन के प्रत्याशी का दावा है कि चुनाव जीते तो वह किसानों, नौजवानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे। नामांकन के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव व अकबरपुर से विधायक रामअचल वर्मा, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।


मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक  कुल 3 नामांकन पत्र विक्रय किया गया , जिसमें बीएसपी सहित अन्य  निर्दल प्रत्याशियों द्वारा कुल 03 नामांकन पत्र खरीदे गए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छह मई को दोपहर बाद तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी नामांंकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।


Post a Comment

أحدث أقدم