बलिया में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने डीएम को दी धमकी, कहा- मतगणना में धांधली हुई तो निकलेगी लाश

बलिया में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने डीएम को दी धमकी, कहा- मतगणना में धांधली हुई तो निकलेगी लाश

बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी ने जिला प्रशासन को खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने कहा कि इस बार मतगणना में धांधली हुई तो वहां से मेरी या कलेक्टर की लाश निकलेगी। 





बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने शनिवार को जिला प्रशासन को सीधी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार जनता ने मुझे जिताया तो हमें कोई नहीं रोक पाएगा। मतगणना में यदि किसी तरीके की धांधली की गई तो वहां से या तो मेरी लाश निकलेगी या कलेक्टर की लाश निकलेगी।


वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सनातन पांडे सपा बसपा गठबंधन से बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे। उस चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त से लगभग 15000 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। उस समय मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर सपाइयों ने हंगामा किया था। सनातन पांडे का शनिवार को दिया गया विवादित बयान वर्ष 2019 की मतगणना से जोड़कर देखा जा रहा है।


गौरतलब है कि उनके सामने भाजपा से नीरज शेखर और बसपा से ललन सिंह यादव प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी प्रत्याशी की ओर से अगर इस तरीके का बयान दिया गया है, तो एसपी से मामले की जांच कराई जाएगी और नियमाअनुसार कार्रवाई होगी।


Post a Comment

أحدث أقدم