लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को टिकट दिया है।
बहुजन समाज पार्टी ने आज जौनपुर सीट पर धमाका करते हुए पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला को टिकट दिया है। यह जानकारी बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ. लालबहादुर सिद्धार्थ ने दी है। 2009 में जौनपुर सीट से धनंजय सिंह सांसद रह चुके हैं। उनका कहना है कि मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में श्रीकला के चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। टिकट मिलने के बाद श्रीकला ने एक्स संदेश पर लिखा जय भीम, जय जौनपुर।
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय श्रीकला भाजपा के सहयोगी अपना दल से जौनपुर की जिला पंचायत सदस्य हैं। इससे पहले साल 2019 में श्याम सिंह यादव सपा-बसपा गठबंधन में यहां उसे चुनावी मैदान में उतरे थे। भाजपा के केपी सिंह हार गए थे। जबकि साल 2009 के चुनाव में बसपा के टिकट पर धनंजय सिंह यहां से सांसद चुने गए थे।